चक्रवात निसर्ग की वजह से मुंबई से आने जाने वाली 19 उड़ानें रद्द

चक्रवात निसर्ग की वजह से मुंबई से आने जाने वाली 19 उड़ानें रद्द

 मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव:- चक्रवात निसर्ग (Nisarg Cyclone)मुंबई के करीब तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से मुंबई (Mumbai) से आने जाने वाली 19 उड़ानों को रद्द किया गया है. इन उड़ानों में 11 मुंबई से जाने वाली और 8 वापस आने वाली flights हैं. 

 आपको बता दें कि अरब सागर से आने वाला निसर्ग तूफान तेजी से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुंबई की तरफ बढ़ रहा है. अनुमान या लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में रायगढ़(Raigarh) के हरिहरेश्वर (Harihareshwar)और दमन के बीच अलीबाग के पास 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह तूफान टकराएगा.. अभी देश अम्फान तूफान के कहर से उबर पाया नहीं था कि निसर्ग ने दहशत का माहौल बना दिया है. 

 साथ ही मध्य रेलवे ने मुंबई जाने वाले 8 स्पेशल ट्रेनों में समय परिवर्तन किया है. निसर्ग को देखते हुए ही महाराष्ट्र पर जाने का शेड्यूल तय किया जाएगा.

Exit mobile version