सिख पंथ का झंडा फहराने के मामले में सांसद सनी देओल के नजदीकी को एनआईए ने किया तलब, कांग्रेस ने कही यह बात

सिख पंथ का झंडा फहराने के मामले में सांसद सनी देओल के नजदीकी को एनआईए ने किया तलब, कांग्रेस ने कही यह बात

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- राजधानी दिल्ली में लाल किले पर निशान साहिब फहराने के मामले में एनआईए ने बीजेपी के सांसद सनी देओल के करीबी दीप सिद्धू को तलब किया है.. बता दें कि दीप सिंधु ने लाल किले पर सिख झंडा फहराने का वीडियो खुद ही शेयर किया है. दीप संधू पंजाबी अभिनेता हैं,  बीजेपी नेताओं से इनकी काफी नजदीकियां हैं.  आरोप है कि दीप सिद्धू के साथी और खुद अभिनेता दीप सिंधु ने पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए लाल किले की प्राचीर पर सिख पंथ का झंडा फहराया.

 

बीजेपी की साज़िश बेनक़ाब,
—आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश;

किसानों के शांतिपूर्ण आन्दोलन में उपद्रव फैलाने वाले दीप सिद्धू की ये तस्वीरें बीजेपी की साज़िश का पर्दाफ़ाश करने के लिये काफ़ी है।

देश किसानों के साथ खड़ा है,
नरेन्द्र मोदी से मेरा देश बड़ा है। pic.twitter.com/fSNnGS5njB

— MP Congress (@INCMP) January 27, 2021 “>http://

बीजेपी की साज़िश बेनक़ाब,
—आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश;

किसानों के शांतिपूर्ण आन्दोलन में उपद्रव फैलाने वाले दीप सिद्धू की ये तस्वीरें बीजेपी की साज़िश का पर्दाफ़ाश करने के लिये काफ़ी है।

देश किसानों के साथ खड़ा है,
नरेन्द्र मोदी से मेरा देश बड़ा है। pic.twitter.com/fSNnGS5njB

— MP Congress (@INCMP) January 27, 2021

 

 

इससे पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पिछले महीने सिख फॉर जस्टिस मामले में दीप सिद्धू को तलब कर चुकी है.
इस पूरे घटनाक्रम को दीप सिंधु के फेसबुक पेज पर लाइव देखा गया था. जिसमें वह साफ कहते नजर आ रहे थे कि हमने विरोध जताने की अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लाल किले पर सिर्फ निशान साहिब का झंडा फहराया है… सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ दीप सिंधु की तस्वीरें वायरल हुई है. 

संयुक्त किसान मोर्चा ने दीप सिंधु पर किसानों को भटका कर लाल किले की तरफ ले जाने का आरोप लगाया है.  दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने दीप सिंधु से दूरी बनाई हुई है. हाल ही में दीप सिद्धू ने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर भाषण देने की कोशिश की थी पर किसानों ने भाषण नहीं देने दिया था.. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सिद्धू सोमवार रात को एक मंच पर दिखे थे और भड़काऊ भाषण देकर तोड़फोड़ भी की थी.. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Exit mobile version