पुलवामा आतंकी हमले में एनआईए ने पाई सफलता,जैश का ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
- NIA की सफलता
- पुलवामा हमले के आतंकी बशीर को किया गिरफ्तार
- बशीर करता था जैश-ए-मोहम्मद के लिए फुल टाइम ग्राउंड वर्क
नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :– NIA ने बीते कल यानी शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शामिल जैश के ग्राउंड वर्कर शाकिर बशीर (Shakir Basheer)को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यह यह पुलवामा हमले की पहली गिरफ्तारी है। पुलवामा हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था जिसमे 40 सीएआरपीएफ (CRPF)के जवान शहीद हुए थे। पूरा देश शोकाकुल था। माँ ने अपने बेटे खो दिए,सुहागिनों के सुहाग उजड़ गए,बच्चों ने अपने पिता को खो दिया। जिसके बाद भारत लगातार आतंकियों की तलाश में जुटा हुआ है।
बशीर वह आरोपी है जिसने पुलवामा हमले बॉम्बर को अपने घर में पनाह दी थी। सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार(Adil Ahmed Dar) से बशीर पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उम्र फारूक के माध्यम से 2018 में मिला था।
उसके बाद वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के लिए फुल टाइम ग्राउंड वर्कर बन गया।
बशीर ने जैश-ए-मोहम्मद स हथियार,गोले बारूद रूपए इत्यादि इकट्ठे किये साथ ही साथ वह इन चीजों के सप्लाई का भी काम किया करता था।