योगी सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों के हित में लिया बड़ा फैसला

कोटा/ गरिमा श्रीवास्तव:- महामारी के इस दौर में पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन हो चुका है. इस बीच कोटा में फंसे इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्र लगातार अपने घर वापसी की गुहार सरकार से लगा रहे थे. 

 योगी सरकार ने उन छात्रों की गुहार सुन ली है और अपने प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए 250 बसें कोटा में भिजवाई हैं. आपको बता दें कि कल 150 बसें कोटा से छात्रों को लेकर रवाना हो गई है. इन बसों में अलग-अलग जिलों के बच्चे मौजूद हैं. वही आज 100 बसों को और भेजा गया है. इन बसों से योगी सरकार अपने राज्य के छात्र छात्राओं को उनके घर वापस भेजने की कोशिश में है. 

 बता दे कि बसों के साथ-साथ उसमें पुलिस अधिकारी मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है. साथ ही साथ सभी बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन कर रहे हैं. 

Exit mobile version