हमने यह कभी नहीं कहा कि कोरोनिल कोरोना मरीजों को ठीक या संक्रमण को नियंत्रित करती है :- आचार्य बालकृष्ण

हमने यह कभी नहीं कहा कि कोरोनिल कोरोना मरीजों को ठीक या संक्रमण को नियंत्रित करती है :- आचार्य बालकृष्ण

 पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि हमने कभी भी यह दावा नहीं किया कि कोरोनिल से कोरोना मरीजों को ठीक किया जा सकता है या फिर इससे कोरोना का नियंत्रण हो रहा है.

 हमने यह कहा था कि हमने दवाइयां बनाई हैं और उनका इस्तेमाल हम क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल के रूप में कर रहे हैं. कोरोनिल का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों पर किया गया जिससे कोरोना रोगियों को ठीक किया गया है. और इसमें कोई भ्रम नहीं है. 

https://twitter.com/ANI/status/1277911575479963649?s=19

 आपको बता दें कि बीते दिनों ही पतंजलि ने कोरोनिल नामक दवा को लांच किया जिसमें पतंजलि का दावा था कि यह दवा कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करती है.. पर इसके लॉन्चिंग के कुछ ही समय बाद आयुष मंत्रालय ने Coronil के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी.. आयुष मंत्रालय का कहना है कि पहले हम पूरी तरह से इस दवा की जांच करेंगे… बिना जांच पर है या दवा मार्केट में नहीं उतारा जाएगा. 

Exit mobile version