सभी खबरें

विवादों में "अ सुटेबल बॉय":- मप्र प्रशासन ने राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए लिया नया निर्णय, यहां जानें अब किस तरह के फिल्मों की राज्य में होगी शूटिंग

विवादों में “अ सुटेबल बॉय”:- मप्र प्रशासन ने राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए लिया नया निर्णय, यहां जानें अब किस तरह के फिल्मों की राज्य में होगी शूटिंग 

द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव 

खरगोन ज़िले के महेश्वर के मंदिर में फ़िल्माये अ सुटेबल बॉय के दृश्यों के विवाद के बाद अब प्रशासन ने तय किया है की भविष्य में होने वाली शूटिंग पर निगरानी के लिए समिति बनेगी। जो शूटिंग के दौरान कुछ विवादित दृश्य ना फ़िल्माये जायें इस पर नज़र रखेगी. 

पूरा मामला :- 
वेब सीरीज ‘A Suitable boy’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए OTT Platform Netflix के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

गृह मंत्री ने कहा ऐसे दृश्य करते हैं मन को आहत :-

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को मैं आपत्तिजनक मानता हूं. मंदिर के अंदर ऐसे दृश्यों को फिल्माया गया है जो आपत्तिजनक है.
गृह मंत्री ने कहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति चुंबन के दृश्य कर रहा है जो कहीं न कहीं मन को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस का निरीक्षण करें कि नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम के क्या उद्देश्य हैं.. निर्माता-निर्देशक पर क्या कार्यवाही हो सकती है इस पर तत्काल निरीक्षण कर बिंदुओं से अवगत कराएं..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button