मध्य प्रदेश – गुजरात बॉर्डर पर लगी है 5000 से ज्यादा मजदूरों की भीड़, आना चाहते हैं घर

भोपाल डेस्क :- इस वक्त मध्य प्रदेश गुजरात बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ लगी है. यह मजदूर गुजरात से वापस अपने प्रदेश मध्य प्रदेश लौटना चाहते हैं. पर अभी तक राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. 

 आज मध्य प्रदेश सरकार(MP govt) करीब 12 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से वापस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश बुला रही है. पर अभी गुजरात के मजदूरों की वापसी की बात नहीं की गई है हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(ShivrajSinghChauhan) ने कहा है कि वह जल्द ही हर राज्य से मध्यप्रदेश के मजदूरों को वापस बुलाएंगे और उनके गृह ग्राम सकुशल भेजेंगे. 

 उनके ट्रेन टिकट(Train Ticket fare) का किराया भी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेगी. 

 मध्य प्रदेश गुजरात बॉर्डर पिटोल (Pitol)पर यह भारी भीड़ लगी हुई है. 

Exit mobile version