Big Breaking:- कांग्रेस की चल रही थी एनपी प्रजापति से नाराजगी, तरुण भनोट संभालेंगे अनूपपुर उपचुनाव प्रभारी की कमान, एनपी प्रजापति हटाए गए
Big Breaking:- कांग्रेस की चल रही थी एनपी प्रजापति से नाराजगी, तरुण भनोट को सौंप दिया अनूपपुर उपचुनाव प्रभारी का कमान, एनपी प्रजापति हटाए गए
मध्य प्रदेश के अनूपपुर सीट से कांग्रेस के उप चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति को आज पद से हटाया गया है उनकी जगह पर अब तरुण भनोट प्रभारी की कमान संभालेंगे..
सूत्रों के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि किसी 35 लाख रुपए के हिसाब किताब को लेकर दूसरी स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से तरुण भनोट को प्रभारी पद का कार्यभार सौंपा गया है.
लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि एनपी प्रजापति उप चुनाव के अनूपपुर सीट से कुछ गड़बड़ झाला कर रहे थे जिसकी वजह से अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी और इसी कारण आज उन्हें प्रभारी पद से हटा दिया गया.
कांग्रेस एनपी प्रजापति से 3500000 रुपए का हिसाब किताब मांग रही है पर वह बार बार आनाकानी नहीं करते नजर आए..
वहीं आज दमोह के विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है..
अब देखना यह होगा कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले और क्या-क्या होता है.