संगम नगरी प्रयागराज में रेत से बनाया गया राफेल, बना आकर्षण का केंद्र

संगम नगरी प्रयागराज में रेत से बनाया गया राफेल,  बना आकर्षण का केंद्र

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस पर कलाकारों ने लिए राफेल बनाया. जो आज के स्वतंत्रता दिवस पर प्रयागराज के आकर्षण का केंद्र रहा. 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने संगम तट पर रेत से तिरंगे के बीच राफेल विमान का मॉडल बनाया है.

 संगम के तट पर आने जाने वाले लोग छात्रों द्वारा बनाए इस मॉडल को देखते रह जा रहे हैं. मॉडल बनाने वाले छात्रों में से छात्र अजय गुप्ता ने कहा कि हमारी सैन्य शक्ति दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है.. देश के सैनिक सीमा पर हर परिस्थिति में तैनात हैं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए हम सब ने यह मॉडल तैयार किया है..

 आज देश में हर जगह झंडारोहण किया गया पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष लाल किले की झांकियां देखने को नहीं मिल सकीं. जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा मिस किया.

 

Exit mobile version