PM Modi Live:- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में समय पर फैसले नहीं लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती इसकी कल्पना करने में रोए खड़े हो जाते हैं

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से सभी लोग अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं यह सारी बातें बहुत ही प्रेरक हैं. 

 प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसा संकट है जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं है लेकिन फिर भी कुछ सच्चाई  को हम नकार नहीं सकते . यह भी एक सच्चाई है जब दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ देशों में कोरोना के आंकड़े देखें तो उनकी तुलना में आज भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है. महीना डेढ़ महीना पहले कई देश को रोना संक्रमण के मामले में एक प्रकार से भारत के बराबर खड़े थे. आज उन देशों में संक्रमित भारत की तुलना में 4 गुना के 25 से 30 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं.

 प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेनसिंग और लॉक डाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है। 

 

Exit mobile version