सभी खबरें

विराट कोहली के छोले-भटूरे की चिंता है पर "बाबा जी" को हाथरस की बेटी की कोई चिंता नहीं, देश ऐसे ढोंगी बाबाओं से मुक्ति चाहता है :- पीसी शर्मा

विराट कोहली के छोले-भटूरे की चिंता है पर “बाबा जी” को हाथरस की बेटी की कोई चिंता नहीं, देश ऐसे बाबाओं से मुक्ति चाहता है :- पीसी शर्मा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन किया. वही आज मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पीएम मोदी पर हमलावर हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को विराट कोहली के छोले भटूरे की चिंता रहती है पर हाथरस के बेटी की कोई चिंता नहीं है. 

 ट्वीट कर पीसी शर्मा ने कहा कि बाबाजी के प्रवचन चल रहे हैं। प्रवचनों में कहीं भी हाथरस की उस बिटिया का जिक्र तक नहीं है। बाबाजी को केवल विराट कोहली के छोले भटूरे की चिंता रहती है। देश ऐंसे ढोंगी बाबाओं से मुक्ति चाहता है.

https://twitter.com/pcsharmainc/status/1312277414702125057?s=19

आज एक बार फिर पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएंगे राहुल गांधी:- 

 आज एक बार फिर से राहुल गांधी हाथरस जाएंगे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें पीड़िता के परिजनों से मिलने से रोक नहीं सकती है. वहीं दूसरी तरफ आज हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए मीडिया को अनुमति मिल गई है.

 अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी को आज हाथरस में प्रवेश मिलता है या फिर से यूपी पुलिस उन्हें रुकेगी.? 

 इससे पहले राहुल गांधी बुधवार को प्रियंका गांधी के साथ हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेटर नोएडा हाईवे पर उन्हें रोका था जिसके बाद वह कार से उतरकर पैदल आगे बढ़ने लगे थे फिर पुलिस वालों के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई और साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज कर लिया था. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button