- जिले में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण का आंकड़ा
- आज मिले 131 नए मरीज
- कुल आंकड़ा पहुंचा 2238
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:- इंदौर (Indore)में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जो अब बेहद चिंताजनक हो चुका है. आज इंदौर में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2238 पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) के नियमों का पालन करें अगर किसी में कोरोना के थोड़े से भी लक्षण दिखे तो उसे छुपाने की बजाय तुरंत अस्पताल से संपर्क करें. इंदौर में Corona से 96 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 1046 लोगों को ठीक किया जा चुका है.
प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) की भी स्थिति कुछ इसी प्रकार है वहां भी मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. उज्जैन भी इस मामले में अछूता नहीं है. प्रदेश के यह इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं.