सभी खबरें
महामारी के बीच मध्य प्रदेश की राजनीति, चार्टर्ड प्लेन ऐसे उड़ रहे थे जैसे टेंपो हो, एक को सत्ता जाने की चिंता थी दूसरे को सत्ता हथियाने की!
.jpeg)
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीति चरम पर है. क्योंकि राजनेताओं के अनुसार प्रदेश में इस वक्त वन मैन गवर्नमेंट चल रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है. हॉर्स ट्रेडिंग लगातार चलने के बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई और “शिव – राज” कर रहे हैं। दोनों राजनैतिक दल प्रदेश देश की चिंता छोड़ कर मानेसर जयपुर बेंगलुरु का भ्रमण कर रहे हैं. चार्टर्ड प्लेन ऐसे उड़ रहे थे जैसे टेंपो हो. एक को सत्ता जाने की चिंता थी दूसरे दल को सत्ता हथियाने की.
प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर राजनेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं