सवाल :-अमेरिका ब्राज़ील को HCQ भेजा जा रहा, पर मध्यप्रदेश में 1 टेक्निशियन नहीं, आखिर क्यों
Bhopal Desk:Garima Srivastav
एक तरफ पूरे भारत में महामारी फैली हुई है, तो वहीं सरकार की सुस्ती भी देखने को मिली है. हालांकि बहुत से मामले में सरकार ने फुर्ती भी दिखाई है. पर मध्य प्रदेश के हालात इस वक्त बेहद बुरे नजर आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मामले में बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में कोविड-19 वायरस का जांच करने वाली सरकारी वायरोलॉजी लैब में ऑटोमेटिक मशीन आए करीब एक महीना गुजर चुका है पर अभी तक इसकी किट, केमिकल और मशीन इंस्टॉल करने वाला टेक्नीशियन अभी तक नहीं आया है.
इससे सरकार की लापरवाही नजर आ रही है. मध्य प्रदेश में कुल 9 टेस्टिंग लैब हैं. पर लाखों की मशीनें टेस्टिंग में काम नहीं आ पा रही हैं वजह है कि अभी तक इंस्टॉलेशन नहीं हो पाया है.
दरअसल एमजीएम कॉलेज में आई मशीन की किट दिल्ली से आने वाली है और तकनीशियन अहमदाबाद से. पर अभी तक दोनों ही नहीं आए. फ्लाइट्स और ट्रेन बंद होने के यह दोनों मध्यप्रदेश नहीं पहुंच सके हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इनके लिए विशेष वाहन का इंतजाम क्यों नहीं किया जा रहा है. वहीं विदेश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के खेप लगातार भेजे जा रहे हैं.