नवोदय के भूतपूर्व छात्र वितरित कर रहे हैं पलायन कर रहे मजदूरों को भोजन
Bhopal Desk:Garima Srivastav
जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodya Vidyalaya)के भूतपूर्व छात्र इन दिनों पलायन कर रहे मजदूरों की मदद हेतु उन्हें कैंप लगाकर फ्री भोजन वितरित कर रहे हैं. कल लगातार पांचवें दिन कटनी नवोदय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा प्रवासी मजदूरों(Migrant Workers) के साथ-साथ जरूरतमंद और गरीब लोगों को भी गरमा गरम दाल चावल तथा जलपान की व्यवस्था की गई.
कटनी नवोदय(Katni Navodaya) के भूतपूर्व छात्रों के समान ही देश के अन्य हिस्सों में भी नवोदय के भूतपूर्व छात्र “हमी नवोदय हो” प्रार्थना को चरितार्थ कर रहे हैं. इस महामारी के दौर में नवोदय छात्रों का यह कार्य बेहद सराहनीय है.
भूतपूर्व छात्रों ने बताया कि भोजन ब्राह्मण के बाद पलायन कर रहे मजदूरों के चेहरे पर वह हल्की सी खुशी और भीनी सी मुस्कान दिल में अलग तेज उत्पन्न कर रही है. हमारा निरंतर प्रयास है कि हम इसी प्रकार ज्यादा से ज्यादा गरीब और मजदूरों की मदद कर पाए.