New Delhi : Garima Srivastav
इस कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश भर में स्कूल कॉलेज बंद है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर लगातार बच्चों के मन में सवाल है कि परीक्षाएं होंगी या नहीं होंगी. जिसके बाद एचआरडी मिनिस्टर(HRD Minister) ने आज यह साफ किया है कि दसवीं की बची हुई परीक्षाएं अब नहीं होंगी. 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिए जाएंगे.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank)ने कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi)को इससे अलग रखा जाएगा. देश में कोरोना (Corona Virus)संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखकर यह फैसला लिया गया है.
https://twitter.com/DrRPNishank/status/1257653324360421381?s=19
इससे पूर्व कि तेलंगाना सरकार ने फैसला लिया था कि बिना परीक्षा के एक से दसवीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा..