अगर आप भी है IPL के शौक़ीन, तो जानिये इस सीजन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें |

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 जिसकी नीलामी गुरूवार को ख़तम हुई। 
यह IPL का सीजन 13 है, जानिये इस सीजन की कुछ ख़ास बातें :-

1. अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी कुल 62 खिलाड़ियों को खरीदा | 

2. इन 62 खिलाड़ियों में से 32 खिलाड़ी विदेशी थे | 

3. कुल 338 खिलाड़ियों की इस बार बोली लगी | 

4. फ्रेंचाइजी ने कुल 1,40,30,00,000 रूपए खर्च किये खिलाड़ियों को खरीदने पर | 

5. 15,50,00,000 रुपये में सबसे मेहेंगे खिलाड़ी को खरीदा गया जो पैट कमिंस रहे | 

Exit mobile version