मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव:- ठाणे(Thane) जिले के भिवंडी रहनल गांव में बुधवार को एक रासायनिक गोदाम (Chemical Factory)में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए छह से अधिक फायर टेंडर को कार्रवाई में लगाया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लगातार प्रयास जारी है कि आग लगने की मुख्य वजह को सामने लाया जा सके.