सीएम शिवराज ने चयनित शिक्षकों के जहन में जगाई उम्मीद, भर्ती प्रक्रिया को लेकर कही ये बात

सीएम शिवराज ने चयनित शिक्षकों को दिखाई उम्मीद, भर्ती प्रक्रिया को लेकर कही ये बात 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चयनित शिक्षकों के जहन में उम्मीद की किरण जगाई है. रविवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने चयनित शिक्षकों ने विनती की कि जल्द से जल्द उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए जिसके बाद सीएम ने कहा कि स्कूल खुलने वाले हैं. जल्दी ही चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 बीते 3 साल से परेशान है चयनित शिक्षक :-
 चयनित शिक्षक बीते 3 साल से परेशान हैं. उनका चयन तो कर लिया गया पर अभी तक उनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. जिसके कारण मध्यप्रदेश में कई बार अपनी मांगों को लेकर चयनित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया हाल ही में चयनित शिक्षकों ने दंडवत मार्च भी निकाला..

 वैलेंटाइन डे पर सीएम पत्नी संग पहुंचे सैर सपाटा :-

वैलेंटाइन डे के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ सैर सपाटा में समय बिताया। इसी दौरान एक चयनित महिला शिक्षक ने उनसे अपने भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल खुलने वाले हैं, उसी समय सब की नियुक्ति कर दूंगा।

Exit mobile version