पीएम मोदी के जन्म दिवस पर मनाया जाएगा बेरोजगारी दिवस, कांग्रेस में ऐसी की तैयारी
- 17 सितंबर को मनाया जाएगा बेरोजगारी दिवस
- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सरकार को साधने को तैयार कांग्रेस
- कांग्रेस ने की जमकर तैयारी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और इसी दिन कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी पार्टी ने संपूर्ण देश में बेरोजगारी दिवस मनाने की तैयारी की है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ऐलान:-
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.’’ श्रीनिवास बी.वी. ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “17 सितंबर को देश को पूरे देश में युवा कांग्रेस मनाएगी राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस. मौका है उस व्यक्ति के जन्मदिन का जिसने हम दो-हमारे दो के तहत देश के हर युवा को बनाया बेरोजगार. आइये मिलकर मनाते हैं National Unemployment Day.”
दूसरी तरफ बीजेपी ने भी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विशेष बनाने की तैयारी:-
एक तरफ जहां कांग्रेस 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाएगी तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को विशेष बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है. ऐसे में बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया है कि विशेष आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे. बीजेपी ने 6 लाख 88 कोरोना वॉलंटियर्स की बड़ी फौज तैयार कर तीसरे संभावित वेव से बचाव की तैयारी कर ली है.
वॉलंटियर्स की मदद से बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अबतक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर नया रिकॉर्ड भी बनाने की कोशिश करेगी.
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दिवस मनाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने दी जानकारी:–
17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस मनाने को लेकर मध्य प्रदेश इंडियन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देश की भाजपा सरकार ने जनता की स्थिति बिगाड़ कर रख दी है पेट्रोल डीजल महंगा होता जा रहा है, रसोई गैस,खाद्य तेल,खाद्य सामग्रियां लगातार महंगी होती जा रही हैं,बेरोजगारी चरम पर है. सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है.
बार बार प्रशासन का इस्तेमाल कर भाजपा जनता की आवाज को दबाने की कोशिश भाजपा करती रही है. मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही हाल है. बेरोजगारी दर, महिला अपराध में प्रदेश सबसे आगे होता जा रहा है. पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कार्यक्रम कर रहे हैं. जब चुनाव आते हैं तो वह जनता के बीच पहुंचने लगते हैं.
बेरोजगारी दिवस पर कॉन्ग्रेस सड़कों पर उतरेगी और पानी में पकोड़े तले जाएंगे क्योंकि खाद्य तेल महंगा होता जा रहा है.
अब देखना होगा कि प्रदेश में बेरोजगारी दिवस पर कांग्रेस किस किस तरीके से अपने प्रदर्शन को हवा देती है.