बड़वानी :- मनरेगा के तहत प्रारंभ हुए 381 कार्यों में इतने मजदूरों को मिलेगा रोजगार

बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- जिले में लाॅक डाउन के दौरान मिली छूट के मद्देनजर प्रारंभ किये गये 381 कार्यो में प्रतिदिन 7576 लोगो को काम मिल रहा है। शीघ्र ही इन कार्यो की संख्या और बढेगी, क्योंकि 1363 कार्यो का मस्टर जारी करवाया गया है। जैसे – जैसे पंचायतो में काम की डिमाण्ड प्राप्त होती जाएगी वैसे – वैसे और कार्य प्रारंभ किए जाएंगे । 

जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी लाॅक डाउन के दौरान गरीबो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तत्काल 381 कार्य प्रारंभ किए गए है। इसमें से वर्तमान समय में 7576 मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री सरियाम ने बताया कि इसमें से विकासखण्ड बड़वानी में 34 कार्यो में 701 मजदूर, निवाली में 41 कार्यों में 841 मजदूर, पानसेमल में 38 कार्यो में 538 मजदूर, पाटी में 42 कार्यो में 802 मजदूर, राजपुर में 64 कार्यो में 1051 मजदूर, सेंधवा में 112 कार्यो में 2931 मजदूर, ठीकरी में 50 कार्यो में 712 मजदूर प्रतिदिन रोजगार प्राप्त कर रहे है।

जिला पंचायत सीईओ सरियाम ने बताया कि रोजगार के इच्छुक मजदूरो को तत्काल काम उपलब्ध कराने के लिए जिले में 1663 मस्टर जारी किये गये है। इसमें से 104 मस्टर बड़वानी में, 203 मस्टर निवाली में, 195 मस्टर पानसेमल में, 213 मस्टर पाटी में, 334 मस्टर राजपुर में, 424 मस्टर सेंधवा में, 190 मस्टर ठीकरी विकासखण्ड में जारी करवाये गये है। इसलिये जहाॅ से भी काम की मांग आयेगी वहाॅ पर तत्काल इन स्वीकृत मस्टर में से कार्य प्रारंभ करवाॅकर इच्छुको को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा ।

Exit mobile version