- सिहोरा(मोहसाम) का मामला : डीआरडीओ में कार्यरत आर्मी मैन की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
- डीआरडीओ में कार्यरत आर्मी मैन की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
- सिहोरा तहसील के मोहसाम गांव का मामला : 17 जून को गोंडवाना एक्सप्रेस से लौटा था गांव,
- खेत में बने प्लाट में खुद को कर लिया था आइसोलेट
सिहोरा:– दिल्ली के डीआरडीओ में कार्यरत आर्मी मैन कोविड-19 पॉजिटिव निकला। आर्मी मैन सिहोरा तहसील के मोहसाम गांव का रहने वाला है जो 17 जून को लौटा था। आर्मी मैंन ने खेत में बनी कमरे में खुद को आइसोलेट कर लिया था। गुरुवार देर रात जबलपुर से मिली रिपोर्ट में संबंधित आर्मी मैन कोरोना पॉजिटिव निकला। शुक्रवार सुबह मेडिकल के सुख सागर कोविड-19 सेंटर से मोहसाम गांव पहुंची मेडिकल की टीम जबलपुर ले गई। मौके पर पहुंचे सिहोरा पुलिस और प्रशासन के साथ स्वास्थ विभाग के अमले ने कोविड-19 पॉजिटिव आर्मी मैन की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दी। हालांकि आर्मी मैन के किसी के संपर्क में नहीं आने की जानकारी लगने पर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया गया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक मोहसाम गांव का रहने वाला 38 वर्षीय युवक डीआरडीओ दिल्ली में पदस्थ था। 17 जून को युवक गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर लौटा और फिर एक निजी साधन से अपने गांव पहुंच गया था। संबंधित युवक ने अपने आप को अपने गांव के खेत में बने प्लाट के कमरे में खुद को आइसोलेट कर लिया था। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 17 जून को संबंधित आर्मी मैन के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए लेने के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा था। गुरुवार देर रात जबलपुर से मिली जांच रिपोर्ट में आर्मी मैन कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद आज सुबह मेडिकल से पहुंची टीम संबंधित आर्मी मैन को मेडिकल के सुख सागर कोविड-19 सेंटर ले गई।
मौके पर पहुंचा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला : आर्मी मैन के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने की खबर लगते ही सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल, नायब तहसीलदार सिहोरा सुरेश सोनी, सीईओ जनपद पंचायत सिहोरा यजुवेंद्र कोरी के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड, एएनएम, सुपरवाइजर गांव पहुंचे और कोविड-19 पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि आर्मी मैंने खुद को खेत में बने एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लिया था। जिसे खाना देने के लिए उसका भाई और दो बच्चे आते थे। आर्मी मैन के किसी और दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आने पर प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया है।
स्कूल में क्वॉरेंटाइन 6 लोगों के लिए सैंपल : बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड ने बताया कि मोहसाम स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन 6 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए सुबह लिए गए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा जाएगा।