Indore:- महिलाओं पर जानबूझकर सैनिटाइजर छिड़काव करने वाले के कर्मियों खिलाफ हुई कार्यवाही, एक को किया गया निलंबित और दूसरे को……….
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- कल नगर निगम के दो कर्मचारियों द्वारा महिलाओं पर जानबूझकर छिड़काव करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद अब खबर यह है कि इंदौर नगर निगम के उन 2 कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है,इनपर रास्ते से गुजर रही महिलाओं पर जानबूझकर सैनिटाइजर का छिड़काव करने का आरोप है, एक स्थायी कर्मचारी को निलंबित किया गया, तो वहीं दूसरे मस्टर कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है.
क्या था पूरा मामला:-
इंदौर (Indore) में सैनिटाइजेशन(Sainitization के दौरान नगर निगम के कर्मियों ने सड़क पर चल रही महिलाओं के ऊपर केमिकल का छिड़काव किया गया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है… और लोग इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे.