- मोदी ने की बायोडायवर्सिटी की बातें
- हुनर हाट से दिखाएंगे “एक भारत श्रेष्ठ भारत”
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- आज प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी(Narendra Modi “मन की बात” कार्यक्रम कर रहे हैं पीएम मोदी ने देश की विविधता और एकता की बात की दिल्ली के हुनर हाट की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा छोटी सी जगह में हमने देश की विशालता, परंपराओं, संस्कृति का दर्शन किया।
प्रधानमंत्री हुनर हाट पहुंचे तो उन्हें एक दिव्यांग महिला की बात सुन कर बहुत संतोष हुआ उन्होंने कहा कि उन महिला ने बताया कि वह पहले फुटपाथ पर पेंटिंग बेचा करते थे पर अब हुनर हाट ने उन्हें एक प्लेटफॉर्म दिया।
हुनर हाट में 50% से अधिक महिलाएं पिछले 3 वर्षों में होना हाथ के माध्यम से लगभग 3,00,000 कारीगरों,शिल्पकारों को रोजगार के अवसर मिले हैं . हुनर हाट में शिल्प कला तो है ही साथ ही साथ खाने की विविधता भी है… उन्होंने कहा यह अवसर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” को देखने का है आप सब यहाँ जरूर जाएँ।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने कई ख़ास दुर्लभ प्रजातियों की भी जानकारी दी। पीएम ने कहा देश की विविधता गर्व से भर देती है। भारत पूरे वर्ष विदेशी पक्षियों का घर बना होता है।
बायोडायवर्सिटी हमारा अनोखा खजाना है।