विधायक Arif Masood की नई मुहिम, घर घर जाकर लगाए NO NRC, NO CAA के पोस्टर

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय इस कानून को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं। 

इसी बीच आज कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद ने भोपाल के जहांगीराबाद में लोगों के घर-घर जाकर नो एनआरसी नो सीएए के पोस्टर लगाए और जनगड़ना के दौरान कागजात न दिखाने की अपील भी लोगों से की। विधायक मसूद ने कहा कि यह काले कानून हैं जो देश की जनता के ऊपर थोपे जा रहे हैं। जबतक इन्हें वापस नहीं लिया जाएगा हमारा विरोध जारी रहेगा। विधयाक आरिफ मसूद ने आगे कहा कि हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उधर, विधयाक आरिफ मसूद की इस मुहिम पर पूर्व मंत्री नरोत्तम ने तंज कसा हैं। नो एनपीआर के खिलाफ चलने वाली मुहिम को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरिफ मसूद को ऐसा नही करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के विधायक सत्ता के नशे मे चूर हो गए हैं।

Exit mobile version