महंगाई के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 पर दिया भाषण ज़िम्मेदार है – विश्वास सारंग

महंगाई के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 पर दिया भाषण ज़िम्मेदार है – विश्वास सारंग

 

भोपाल:

प्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं, इस बीच ही अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। जब उन से महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार है। क्युकी महंगाई 1-2 दिन में नही बढ़ती। साथ ही उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ सालों से अर्थव्यवस्था सुधारी है। 

इसी भाषण पर कांग्रेस सरकार ने पलट वार करते हुए ट्वीट किया की “हँसो मत ! ये अफ़लातूनी लोग जनता को मूर्ख समझने और बनाने की सारी मर्यादाएँ रोज इसी तरह लांघते हैं। शिवराज जी, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ इतनी ख़राब ?” 

आपको बताते चले कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इन दिनों अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए थे।

Exit mobile version