सुल्तानिया अस्पताल की लापरवाही! मंत्री की आगमन से पहले बंद पड़े बल्ब करवाए चालू, पर्दा हटवाया तो दिखी गंदगी, थमाया नोटिस

मध्यप्रदेश/भोपाल – बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग औचक निरीक्षण करने सुल्तानिया अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की कई तरह की लापरवाही सामने आई। मंत्री के आगमन की खबर सुनते ही प्रबंधन ने अस्पताल में बंद पड़े बल्ब पाइंट चालू करवाए। फ्यूज बल्ब व ट्यूबलाइट एक घंटे में बदल दी गई। इसके साथ ही आगमन से पहले एक कर्मचारी प्याऊ की सफाई कर रहा था, लेकिन लोग हंस रहे थे। पास जाकर माजरा समझा तो पता चला कि प्याऊ तो महीनों से बंद हैं। 

मंत्री ने जैसे ही अस्पताल में प्रवेश किया तो एक खुशबू आई। उन्होंने पूछा कि क्या अस्पताल हर दिन ऐसे ही महकता हैं। जवाब में सभी ने हां कहा तो मंत्री मुस्कुराए। जब वे सीढ़ियों की तरफ जाने लगे तो उन्हें जगह-जगह हरे पर्दों से बॉक्स और कमरे ढके हुए दिखाई दिए। इन्हें हटवाया तो हर जगह गंदगी दिखी। 
यह देख मंत्री ने नाराजगी दिखाई और कहा कि इसे छिपाने की बजाए स्थायी हल क्यों नहीं करते। वहीं, इस लापरवाही के लिए अधीक्षक विजय नंदमेर को नोटिस थमा दिया। 

मंत्री विश्वास सारंग ने एक स्ट्रेचर पर एक सफेद पर्दा देखा तो उसके पास पहुंच गए। उन्होंने पर्दा उठाया तो स्ट्रेचर पर गंदगी थी। उन्होंने कहा कि यदि स्ट्रेचर इस तरीके से गंदे रहेंगे तो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। सारंग ने इस व्यवस्था को बदलने के निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षण के दौरान सारंग जब पीछे बने रैन बसेरे में गए तो वहां बिस्तर खाली पड़े थे। इन्हें देखकर उन्होंने पूछा कि खाली क्याें है, तब उन्हें बताया कि अभी रात में लोग आ जाएंगे।

Exit mobile version