मध्यप्रदेश /हरपालपुर छतरपुर(सुनील विश्वकर्मा की रिपोर्ट) – : मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य पालन यंत्री ने बताया है कि 11 दिसंबर को अलीपुरा के पास की नवीन 132 केवी(KV ) लाइन में तार खींचने का काम किया जाना है। इस कारण से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नौ गांव 132 केवी सब स्टेशन से निर्मित 33 केवी हरपालपुर लाइन बंद रहेगी। इससे 33/11 केवी उप केन्द्र अलीपुरा, हरपालपुर और गर्राैली से विद्युत सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
आज शुक्रवार की दोपहर के लगभग टाइम में लहचूरा रोड़ पर स्थित 10 से 12 घरों में अचानक विद्युत लाइन में तेज वोल्टेज आने से घरों के विद्युत मीटर सहित विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गए। आनन-फानन में लोगों ने दौड़ कर अपने घरों के चल रहे विद्युत उपकरणों को बंद किया, लेकिन तब तक कई घरों में लगे उपकरण हाई वोल्टेज की भेंट चढ़ चुके थे। इससे कई लोगों के हजारों रुपये के टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे, इन्वर्टर विद्युत से जलने वाले उपकरण जल कर खराब हो गए।बिजली की वोल्टेज बढ़ने से स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाई वोल्टेज से बिजली के मीटरों में आग लग जाने से विद्युत मीटर और वायरिंग जल कर खाक हो गए।