ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP में बढ़ी लापरवाही: गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका,गायों की लाशों का पहाड़ देख सहम उठेगा दिल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राजधानी में गायों की लाशों का पहाड़ देखने को मिला।बता दें कि आदमपुर कचरा खंती में सैकड़ों गायों की लाश फेंकी गई है जो भोपाल नगर निगम की शर्मनाक करतूतों को उजागर कर रहा है। गायों की लाश दूर दूर तक फैली दिख रही है, जिसे देखकर हर किसी का दिल सहम उठा। भोपाल नगर निगम की लापरवाही के चलते आदमपुर कचरा खंती में सैकड़ों गायों की लाश फेंकी जा रही है. हजारों गाय और जानवरों के अवशेष से कचरा खंती लाशों का पहाड़ बन गया है. सड़ी गली लाशों से आसपास भयंकर प्रदूषण फैल रहा है. गर्मी में बदबू और प्रदूषण से आसपास के 7 गांव का जीना दुश्वार हो गया है. मृत गायों को गड्ढा खोदकर दफनाने का नियम है, लेकिन निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा है. इससे इलाकों में बदूब फैल रही है. इंसानों के लिए नई बीमारी का खतरा पैदा हो रहा है.

बता दें कि 3 अप्रैल को भोपाल के आदमपुर कचरा खंती में भीषण आग लग गई थी। कचरे में आग लगने से सैकड़ों टन पॉलिथिन जल गया था. नगर निगम का 50 लाख का प्लांट भी जलकर खाक हो गया. आसपास के कई गांव में खचरे का जहरीला धुआं भर गया था. नाराज ग्रामीणों ने निगम कैंप ऑफिस का घेराव कर ठेका कंपनी और निगम पर जानबूझकर कचरा जलाने का आरोप लगाया था। वहीं, रहवासियों का दावा है कि बीते 15 दिनों से आग लगी थी. तब आग छोटी हिस्से में जल रही थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. बाद में कचरे के पहाड़नुमा ढेरों में आग ने विशाल रूप ले लिया. जिसके बाद अमला सक्रिय हुआ. आगजनी से 6 गांव में धुएं की वजह से जमकर वायु प्रदूषण हो रहा है. लोगों ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से सो नहीं पा रहे है. आग की धुएं के कारण उनके बच्चे बीमार भी हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button