सभी खबरें

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार Anurag Dwary का Twitter Account Suspend, काफी समय से "शिवराज सरकार" की कार्यप्रणाली पर कर रहे थे पोल-खोल रिपोर्टिंग 

  • खाद संकट को लेकर प्रदेश सरकार पर उठाए थे सवाल
  • कोरोना काल के समय भी दिखाई थी सरकार की हक़ीक़त 
  • अनुराग द्वारी की तरफ से अभी सामने नहीं आई कोई प्रतिक्रिया 

भोपाल/खाईद जौहर : हमेशा से अपनी बेबाक पत्रकारिकता करने के लिए जाने वाले एनडीटीवी (NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी (Senior Journalist Anurag Dwary) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड (Twitter Account Suspend) कर दिया गया है। उनका ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, अनुराग द्वारी की ओर से भी इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

 

 

बता दे कि अनुराग द्वारी वो पत्रकार है जो खुलकर सरकार की नाकामी को आम जनता के सामने रखते है, इसके साथ ही बेबाकी से हर मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछते है.…बीते कुछ दिनों से अनुराग द्वारी लगातार प्रदेश में गहराए खाद संकट को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे। खाद संकट को लेकर वें लगातार शिवराज सरकार पर सवाल दागे हुए थे। इसके अलावा हालही में उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर भी सरकार को घेरने वाली रिपोर्टिंग की थीं…

 

 

इस से पहले कोरोना काल के दौरान अस्पताल की लाचार व्यवस्था को दिखाने वाले भी अनुराग द्वारी ही थे। ऐसे में इस बात की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है कि लगातार सरकार के खिलाफ बोल रहे अनुराग द्वारी को इसका इनाम मिला है, और उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button