भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई तैयारी नहीं, जरूरत पड़ी तभी लॉकडाउन लगाया जाएगा:- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई तैयारी नहीं, जरूरत पड़ी तभी लॉकडाउन लगाया जाएगा:- नरोत्तम मिश्रा

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि भोपाल में लॉकडाउन बनाने को लेकर सरकार ने अभी कोई विचार नहीं किया है. बताते चलें कि 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक भोपाल में टोटल लॉकडाउन लगाया गया था जिसके बाद कल यह अवधि पूरी हो रही है. 

 इस पर लगातार अफवाहें फैल रही है कि सरकार कल के बाद दोबारा से लॉकडाउन लगाने वाली है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी की अफवाहों की तरफ ध्यान ना दें.. अगर बहुत जरूरत पड़ी तभी लॉकडाउन लगाया जाएगा. 

 पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में CoronaWarriors के रूप में हमारे पुलिसकर्मियों की सेवाएं वंदनीय हैं। हमें उनकी सेहत और परिवार की चिंता है। सिर्फ #कोरोना काल के लिए पुलिस में छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। अत्यावश्यक होने पर उन्हें छुट्टी दी जाएगी।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1290187095181373447?s=19

 

Exit mobile version