क्या वाकई में मप्र सरकार मिलावट पर कसावट के लिए है तैयार, नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
म.प्र की सरकार मिलावट पर कसावट के लिए कटिबद्ध है, आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ क्षेत्रों से यह बात सामने आ रही है कि कोविड वैक्सीन में मिलावट हो सकती है और ग्वालियर में प्लाज्मा में मिलावट की जानकारी मिली है इसलिए सरकार मिलावट करने पर 3 साल की सजा के प्रावधान को आजीवन कारावास में बदलने जा रही है….
यानी अब जो भी इस तरह की मिलावट करेगा उसे सिर्फ 3 साल की सजा नहीं बल्कि जीवन भर कारावास में अपना जीवन व्यतीत करना होगा.
आज कैबिनेट में पेश किए जाएंगे धर्म स्वतंत्र विधेयक 2020:-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके साथ यह जानकारी भी दी की प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए धर्म स्वतंत्र विधेयक-2020 पर अलग-अलग सुझाव आने के बाद अब इसे 26 दिसंबर को एक अलग कैबिनेट बैठक कर और उसमें प्रस्ताव पास करके इसे विधानसभा के लिए ले जाएंगे….
अब देखना यह होगा कि मिलावट खोरी को लेकर जो मध्य प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है क्या वह वाकई मिलावटखोरों के जहन में डर बना पाता है या नहीं.. वैसे इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार मिलावट खोरी के मामले सामने आए… आज खाद और कीटनाशक में मार्बल पाउडर मिलाकर बेचे जाने की बात भी सामने आई..
शिवराज जंगल राज में ना तब्दील हो उससे पहले सरकार ने अगर सख्ती नहीं दिखाई तो प्रदेश की स्थिति बुरी होने वाली है.