इंदौर:- विकी कौशल और सारा अली खान के खिलाफ केस दर्ज, गृह मंत्री ने कहा शिकायतकर्ता ले शिकायत वापस 

इंदौर:- विकी कौशल और सारा अली खान के खिलाफ केस दर्ज, गृह मंत्री ने कहा शिकायतकर्ता ले शिकायत वापस 

 

 

इंदौर:- मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म शूटिंग चल रही है.लक्ष्मण उटेकर की रोमांटिक कॉमेडी ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रखा है। अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान का लुक सोशल मीडिया पर पहले से ही तेजी से वायरल हो रहा है.

 पर इसी बीच दोनों ही के सामने एक शिकायतकर्ता ने मुश्किल खड़ी कर दी है.शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने कहा, “फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है; पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं…यह अवैध है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन पर एक ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।”

शूटिंग के दौरान विकी कौशल और सारा अली खान के ख़िलाफ़ गाड़ी के ग़लत नम्बर की शिकायत पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हमारे यहां सभी कलाकारों का सम्मान है, शिकायतकर्ता इंदौर में गाड़ी के नंबर को लेकर विकी कौशल और सारा अली खान की शिकायत वापस ले. मेरी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म के शुरुआत में ही यह बात कही जाती है कि यह वास्तविक जीवन एवं घटनाओं में इसकी समानता महज संयोग होगा. मध्यप्रदेश अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करता है. गृह मंत्री ने कहा कि हम मध्यप्रदेश आए कलाकारों का स्वागत करते हैं और जितने भी इस से लेकर शिकायत की है वह इस शिकायत को वापस ले.

 अब देखना होगा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को वापस लेते हैं या नहीं.

Exit mobile version