सभी खबरें

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ओवैसी पर पलटवार,कहा "वो एमपी में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें"

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ओवैसी पर पलटवार,कहा “वो एमपी में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें”

 

 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चूड़ी वाले मामले पर राजनीति गरमा चुकी है. इसमें अब असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं.असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इंदौर में चूड़ियां बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा. अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दिया. तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. एमपी के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे हैं. चुनी हुई सरकार और उग्रवादी भीड़ में कोई फर्क नहीं रहा.

 ओवैसी के राजनीति करने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो अपने दो-तीन पहचान पत्र रखते हैं, वह अपराधी हैं, मारपीट करने वालों पर भी कार्यवाही हुई है, एमपी में कानून का राज है, किसी को वैमनस्य नहीं फैलाने दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button