नर्मदा पुत्रों ने किया क्रमिक अनशन जन जागरण, प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे
मध्यप्रदेश – आज देवउठनी ग्यारस पर समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने मां नर्मदा पथ ग्वारीघाट तीर्थ क्षेत्र में क्रमिक अनशन जन जागरण की शुरुवात करते हुए सभी नर्मदा गौ भक्तों से मां नर्मदा व गौवंश के संरक्षण सम्वर्धन के लिए आह्वान किया।
मां नर्मदा के उद्गम अमरकंटक से सम्पूर्ण पथ पर जीवनदायनी के हरित क्षेत्र जल संग्रहण क्षेत्र पर हो रहे अंधाधुंध निर्माण अतिक्रमण खनन वनों की कटाई से मां नर्मदा का जीवनक्षेत्र हरित क्षेत्र बड़ी तीव्रता से खत्म होता जा रहा है। यदि ऐसे ही लगातार निर्माण अतिक्रमण दबंग पूँजीपति माफियो के द्वारा होता रहा तो वह दिन दूर नही जब मां नर्मदा गुप्त होगी।
उच्च न्यायालय के आदेशों की लगातार अवहेलना कर रहे दबंग पूँजीपतीयों माफियो पर प्रतिबंध यदि राज्य सरकार प्रशासन नही लगा पाती व हरित क्षेत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित क्षेत्र नही बना पाती तो स्तिथि बड़ी भयावह होगी। आज वक्त है जीवन संरक्षित करने का मां को बचाने अभी नही तो कभी नही।
आज नर्मदा पथ पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल को समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार ने नर्मदा गौ सत्याग्रह की मांगों से अवगत कराया। नर्मदा पुत्रों ने उन्हें संदेश ज्ञापन पत्र भी सौंपा।