Sushant Case:- ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम, दिल्ली से हुई रवाना

Sushant Case:- ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम, दिल्ली से हुई रवाना

 सुशांत मामला दिन-ब-दिन पेचीदा होता जा रहा है.आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और टीम दिल्ली से रवाना हो गई है। जांच शुरू हो गई है. 

ईडी के सूत्रों ने बताया कि जया साहा ने रिया चक्रवर्ती को जो सीबीडी ऑयल को दिया था, वह आसानी से उपलब्ध था और औषधीय उपयोग के लिए कानूनी रूप से वैध भी था. रिया चक्रवर्ती को भेजे मैसेज में साहा ने सुशांत को ऑयल की चार बूंदें देने की सलाह दी थी, जो उन्हें आराम देने और शांत रखने में मदद करता. 

 यह वही जया साहा है जिनके चैट्स रिया चक्रवर्ती के साथ तेजी से वायरल हुए हैं. 

 सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह का कहना है कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे की हत्यारन है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

Exit mobile version