"शिव राज" में बदले जा रहें शहरों के नाम, अब होशंगाबाद जिले का नाम होगा ये, लगी मुहर

“शिव राज” में बदले जा रहें शहरों के नाम, अब होशंगाबाद जिले का नाम होगा ये, लगी मुहर
भोपाल/राजकमल पांडे। शहर-कस्बों के नाम बदलने का जिक्र जैसे ही होता है, सबसे पहले आम जनमानस के जेहन में सरकार की एक नकारा छवि उतरती है। किसी भी शहर या कस्बे के नाम परिवर्तन से विकास की रफ़्तार तेज़ नही होती है। और यह बात शिवराज सिंह भलीभांति जानतें हैं, मगर जनता गुमराह रहे इसलिए अपने कार्यकाल के फैलाए गए तमाम लीपापोती को ढँगने में लगे रहते हैं। चूँकि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मप्र के होशंगाबाद जिले का अब नाम परिवर्तन किया जा रहा है। हालांकि नाम परिवर्तन की मांग मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर व भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने की थी। जिसके बाद आज नर्मदा जयंती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद के नाम परिवर्तन पर मुहर लगा दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा। बता दें शुक्रवार को नर्मदा जयंती मनाई गई इस मौके पर सीएम ने यह घोषणा की कि नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन रेखा है।

Exit mobile version