Bhopal:- नगर निगम अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल में नगर निगम के अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद नगर निगम विभाग में खलबली मच गई है.
यह भोपाल नगर निगम के नोडल अधिकारी थे जो लॉग डाउन होने के बाद गरीबों में खाना वितरण करवाने का कार्य करते थे. यह नोडल अधिकारी शाहजहानाबाद इलाके के दीनदयाल रसोई में तैनात थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साथ में रहे कर्मचारियों के बीच घबराहट का माहौल हो गया है.
आपको बता दें कि दीनदयाल रसोई से करीब रोज एक हजार लोग खाना करते थे, साथ ही साथ गरीबों के लिए फूड पैकेट भी यहां से तैयार किया जाता था.
हालांकि खबर यह भी है कि संबंधित अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे पर 16 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राशन लगातार उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो नोडल अधिकारी के संपर्क में थे और इन दिनों किन-किन लोगों ने दीनदयाल रसोई का खाना खाया था.
दीनदयाल रसोई को तत्काल प्रभाव से सैनिटाइज करते हुए बंद कर दिया गया है.
नोडल अधिकारी के साथ रहने वाले करीब 20 अधिकारियों के सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं, जिला प्रशासन ने उन अधिकारियों को कहा है कि जो लोग इस अधिकारी के कांटेक्ट में थे वह तत्काल होम क्वॉरेंटाइन हो जाए