सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन का बड़ा बयान, और नहीं टालें जाएंगे चुनाव, मतपत्र से होगा मतदान 

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकाय चुनाव एक साल पहले होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव लगातार टाले जा रहे थे। पहले ये चुनाव 2020 फरवरी में कमलनाथ कार्यकाल के दौरान होने थे। हालांकि अब नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे इसको लेकर जारी कयास खत्म हो गया हैं। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बड़ा बयान जारी किया हैं। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने अब साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद चुनाव होंगे। अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि होली के आसपास मार्च के माह में इन चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह ने कहा- अगला पंचायत चुनाव ईवीएम के बजाए मतपत्र द्वारा किया जाएगा। उनका कहना है कि सरपंचों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए चुनाव मतपत्र से करवाया जाएगा। 

गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल 25 सितंबर को समाप्त हो गया था। 8 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी और फरवरी 2021 में पूरा हो रहा है। पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल मार्च 2021 में समाप्त हो रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button