ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
निकाय चुनाव नतीजे LIVE : भोपाल से मेयर केंडिडेट मालती राय 4 हज़ार वोटों से आगे

भोपाल : प्रदेश की 11 नगर निगम में मेयर और पार्षदों के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है। काउंटिंग के बाद रुझान भी आने शुरू हो गए है। जो बड़े दिलचस्प है।
बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां बीजेपी की मेयर केंडिडेट मालती राय को हुजुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से 6 तक करीब चार हजार वोटों से बढ़त मिली है। अब तक करीब 28 वार्डों के रूझान आ गए हैं। इनमें 24 में भाजपा और चार में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।