भोपाल:- निंदनीय! भगवान गणेश की प्रतिमा पहले "घर" में फिर "कचरा घर" में….! आखिर क्यों? दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भोपाल:- निंदनीय! भगवान गणेश की प्रतिमा पहले घर में फिर कचरा घर में….! आखिर क्यों? दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

 भोपाल:- गणेश उत्सव शुरू होने से पहले लोग भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदने बाजार जाते हैं. और पूरे हर्षोल्लास के साथ उनकी स्थापना घरों घरों में की जाती है. 

 पर राजधानी भोपाल में भगवान गणेश की प्रतिमा को कचरा गाड़ी में पहले भरा गया और फिर जिस स्थान पर कचरा फेंका जाता है उस स्थान पर फेंक दिया गया. राजधानी भोपाल में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ का यह  मामला सामने आया है. 

 जिसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की जा रही है कि दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. आस्था के प्रतीक भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ इस तरह का मामला पहले भी सामने आया है. और एक बार फिर से राजधानी भोपाल में यह निंदनीय कार्य किया गया. 

Exit mobile version