नगर निगम ने किया सड़क निर्माण का काम बंद, भांजियों ने मामा को पोस्टकार्ड लिख किया सवाल, धरने की दी चेतावनी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश की सरकारी तरफ जहां यह बड़े-बड़े दावे करती है कि जब से सत्ता में शिवराज की सरकार आई है निर्माण कार्यों में भी तेजी आई है..
पर होशंगाबाद रोड से बाग मुगलिया बागसेवनिया कटारा हिल्स सहित दो दर्जन कॉलोनियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनाने का काम नगर निगम के प्राइवेट ठेकेदारों ने बंद कर रखा है.. जिसके बाद यहां के लोग अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं और युवतियों ने सीएम शिवराज को पोस्टकार्ड लिख इन निर्माण कार्यों को रोके जाने की बात बताई है. और मामा से सवाल किया कि आखिर नगर निगम कब बाग मुगलिया बागसेवनिया और कटारा हिल्स को जाने वाली अधूरी सड़क को बनवाएगा?
नगर निगम अधिकारी कर रहे शिकायतों को नज़रअंदाज:-
बार-बार लोग नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं पर अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है
बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर के बारे में बताया कि इससे पहले लोगों ने ठेकेदार को देने के लिए नगर निगम आयुक्त को पांच 5-5 हजार के मनीआर्डर भेजे थे जिन्हें उन्होंने वापस भिजवा दिया था इसके बाद स्थानीय रहवासियों ने खुद ही हुई सड़क को ग्लूकोस पिलाने का विरोध प्रदर्शन भी किया था..
महिलाओं ने धरने की दी चेतावनी:-
क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि सड़क निर्माण ना होने के कारण वहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
भांजियों ने कहा है कि अगर शिवराज सिंह चौहान उनकी मांग को नजरअंदाज करेंगे तो वह सड़क पर धरना देंगी..