मुंबई पुलिस ने अब इस बड़ी वजह से रिपब्लिक टीवी को भेजा समन

मुंबई पुलिस ने अब इस बड़ी वजह से रिपब्लिक टीवी को भेजा समन

 द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
 टीआरपी मामले को लेकर लगातार मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच जुबानी घमासान जारी है इसी बीच आज मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी को समन जारी किया है. 
 मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी ने कंगना रनौत के बंगले के सामने भीड़ इकट्ठा की थी. 
 मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. 
मुंबई पुलिस का आरोप है कि बंगला तोड़ने के दौरान रिपब्लिक टीवी ने भीड़ जमा की थी और लोगों को उकसाया था. इस मामले में रिपब्लिक के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को नोटिस भेजा गया है. उनसे पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
 अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रिपब्लिक टीवी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया होती है.
 लगातार पुलिस रिपब्लिक टीवी को घेर रही है तो वहीं अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से माफी मांगने की बात कही है. क्योंकि टीआरपी को लेकर जो भी मामला दर्ज कराया गया है उसमें रिपब्लिक टीवी का नाम नहीं है पर मुंबई पुलिस ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिपब्लिक टीवी का नाम लिया था हालांकि इसके बाद आज मुंबई पुलिस ने सफाई भी दी है उनका कहना है कि आरोपी ने रिपब्लिक टीवी का नाम लिया.

Exit mobile version