आज से खुले मल्टीप्लेक्स:- राजधानी के PVR में शुरू हुआ पहला शो,  सिंगल स्क्रीन मालिकों का कहना नहीं खोल पाएंगे सिनेमाघर, यह है बड़ी वजह 

आज से खुले मल्टीप्लेक्स:- राजधानी के PVR में शुरू हुआ पहला शो,  सिंगल स्क्रीन मालिकों का कहना नहीं खोल पाएंगे सिनेमाघर, यह है बड़ी वजह

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- आज से देश भर में सिनेमाघर खोल दिए गए वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पीवीआर में पहला शो शुरू हुआ. बता दे कि पीवीआर में थप्पड़ मूवी रिलीज की गई. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल को भी दिखाया जाएगा. 

 वही सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को लेकर यह बात सामने आई है कि दिवाली तक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर खोलने की कोई आसार नहीं है सिनेमाघरों के मालिकों का कहना है कि इतने नियमों के साथ हमारा बहुत नुकसान होगा क्योंकि महीने में सिर्फ बिजली का बिल ही 80 हजार से ₹1 लाख रूपए आता है. कर्मचारियों को वेतन देना पड़ेगा ऐसे में सिनेमाघर बोल पाना बहुत मुश्किल है हमारा खर्चा ही नहीं निकल पाएगा. सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि सरकार ने टैक्स में कोई कटौती नहीं की है समय हमें टैक्स पूरा भरना पड़ेगा
. आधी क्षमता के साथ हम अपना खर्च भी नहीं निकाल पाएंगे बता दे की राजधानी भोपाल में 9 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर है। 
 बताते चलें कि आज शहर के पांच मल्टीप्लेक्स चेन्नई से सिर्फ एक पीवीआर ने अपना शो शुरू किया. बहुत जल्द ही सिनेपोलिस, डीडीएक्स,  मुक्ता और आईनॉक्स अपना शो शुरू करेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते  हुए 1 सीट आगे और एक सीट पीछे की छोड़ कर के दर्शकों को बैठाया गया है.

Exit mobile version