लखनऊ / गरिमा श्रीवास्तव :- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) इस दौरान अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि अचानक से पेट में दर्द भरने की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) को अस्पताल में भर्ती किया गया.
अभी 1 दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आए थे.
बता दें कि पेट में सूजन और दर्द होने पर बुधवार की शाम मुलायम सिंह यादव को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन के इलाज के बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी एम्स में भर्ती हैं. संपूर्ण देशवासी इन दोनों नेताओं की उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.