Magnificent MP 2019 :मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर क्या कहा मध्यप्रदेश के बारे में ,औऱ बाकी निवेशकों के क्या हैं विचार ?
Magnificent MP 2019 :मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर क्या कहा मध्यप्रदेश के बारे में ,औऱ बाकी निवेशकों के क्या हैं विचार ?
इंदौर: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने निवेश बढ़ाने के विषय पर मैग्निफिसेंट एमपी का आयोजन करवा रही है।बताया जा रहा हैं कि आयोजन में देश के बड़े-बड़े औद्योगिक घराने शामिल हो रहे हैं , हालाँकि रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक औऱ देश दुनिया के बड़े निवेशक मुकेश अंबानी इस आयोजन में शामिल नहीं हुए, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जरूर उन्होंने मध्य प्रदेश क्यों मैग्निफिसेंट है, ये बताया। मुकेश अंबानी ने कहा कि, बोर्ड मीटिंग के चलते मैं यहां नहीं आ पाया। लेकिन भारत के मध्य में नहीं, मन में विराजमान है मध्य प्रदेश। ये मेरा भी है। मध्य प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के विजन ने मुझे काफी प्रभावित किया है। बीते कुछ सालों में हमने यहां बीस हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। जियो प्रदेश को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का काम कर रहा है। आज मध्य प्रदेश डेटा के इस्तेमाल के मामले में जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों से भी आगे है।
CM कमलनाथ ने कहा -इंडिया इन्क्रेडिबल है, लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है।
सीएम कमलनाथ ने बताया हमारा मकसद प्रदेश को उद्योगों का हब बनाना है। उन्होंने कहा – इंडिया इन्क्रेडिबल है, लेकिन मध्यप्रदेश क्रेडिबल है। उन्होंने उद्योगपतियों ने कहा कि हमने प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल तैयार किया है। मप्र में र्स्टाटअप नीति अन्य राज्यों के मुकाबले आसान है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप हमारे शहरों ही नहीं गांवों और कस्बों में पहुंचे और वहां निवेश करें।
एवगोल (इजराइल)- 1250 करोड़ स्टेट क्राफ्ट (नार्वे)- हजार करोड़ ब्रिजस्टोन (जापान) – 400 करोड़ फिटेसा (ब्राजील)- 350 करोड़ परफार्मा(यूएसए)- 375 करोड़ सहित अन्य कई विदेशी कंपनियां।
यहां आने से पहले मैंने अपने बिजनेस हेड से पूछा था कि अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ से किसी मुद्दे पर बात करनी हो तो बताएं। तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मुद्दा ही नहीं, जिस पर बात की जाए। इससे अंदाजा लगता है कि प्रदेश की सरकार उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने को लेकर कितनी संजीदा है।
आने वाले वक्त में कंपनी यहां 700 करोड़ का निवेश करेगी। -(अदि गोदरेज, गोदरेज ग्रुप)
आईटीसी चेयरमैन ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अपार संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, आईटीसी पहले से ही यहां एग्रीकल्चर, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विसेस सेक्टर में निवेश कर रही है। खासतौर पर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मध्य प्रदेश उनकी पहली पसंद है। इसका उदाहरण वो 31 हजार चौपाल केंद्र और 11 चौपाल सागर हैं। जिसके जरिए आईटीसी ने सूबे में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी है। हमारा आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट के प्रोडक्ट यहां के अनाजों से बनते हैं। मध्य प्रदेश में हम आलू का नया बीज देंगे। सबसे अच्छा गेहूं शरबती यहां है।
हम यहां सौ एकड़ का औषधीय फार्म भी बनाएंगे। -(संजीव पुरी, आईटीसी चेयरमैन )
दिलीप संघवी ने कहा कि, सन फार्मा जल्द ही देवास और मालनपुर की अपनी यूनिट का विस्तार करेगी। बीते कुछ सालों में हमने यहां 500 करोड़ का निवेश किया है। हालांकि उन्होंने बिजली का मुद्दा जरूर उठाया।
उन्होंने कहा कि फार्मा इंडस्ट्री के लिए बिजली की उपलब्धता अहम होती है। – (दिलीप संघवी, चेयरमैन, सन फार्मा)