विदिशा में शासकीय बगीचा भूमि पर अवैध कब्जा कर किया जा रहा है ,16 दुकानों का निर्माण नायब तहसीलदार ने लगाया स्टे
आनंदपुर :-आनंदपुर तहसील लटेरी जिला विदिशा में इस समय सरकारी भूमि अतिक्रमण की चपेट में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसी के तहत शाहपुर रोड खसरा क्रमांक 21 मैं राजेंद्र कुमार जैन जो कि वर्तमान में आनंदपुर में रह रहे हैं बगीचा की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 16 दुकानों का निर्माण कर रहे हैं जब इसकी जानकारी ग्रामीण जनों को लगी तो पंचनामा बनाकर नायब तहसीलदार मंडल 1 लटेरी को सौंपा तब कहीं जाकर नायब तहसीलदार ने इस पर स्टे लगा कर अवैध निर्माण को रुकवा दिया है लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण में खड़े हुए कॉलम अभी तक नहीं हटाए गए हैं |
- शासकीय बगीचा भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानों के निर्माण कॉलम खड़े किए गए जिनकी देखरेख तलाई का कार्य अतिक्रमण करतागण राजेंद्र जैन दिलीप जैन का जारी है
- इस पर नायब तहसीलदार दौजी राम अहिरवार का कहना है कि है कि हमने स्टे लगा दिया है जिससे दुकानों का निर्माण रोक दिया गया है और न्यायिक प्रक्रिया में अंतिम निर्णय आने के बाद अवैध निर्माण को हटाया जाएगा अतिक्रमण करतागण का कोई कबजा नहीं रहा है
- राजस्व अभिलेखों में शासकीय बगीचा की भूमि है फिर भी नायब तहसीलदार का कहना है अंतिम निर्णय तक जांच चल रही है खसरा क्रमांक 21 में स्पष्ट लिखा है कि यह शासकीय भूमि है और बगीचा के लिए है जो राजस्व रिकॉर्ड में अभिलिखित हैलेकिन कार्यवाही में कहीं ना कहीं मामले को दबाने की आशंका लग रही है आशीष जैन पिंटू जैन सहित आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप जैन जो कि खिड़िया तहसील आरोन का रहने वाला है यह आनंदपुर में अतिक्रमण में दुकानें निर्माण कर रहा है
- शासन को जल्द से जल्द शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर शासकीय बगीचा भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए
कमलेश जाटव सिरोंज/ लटेरी विदिशा द लोकनीति