एक बार फिर लौटेगा मानसून, अगले कुछ दिन प्रदेश में तेज बारिश के आसार, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट
.jpeg)
अगले कुछ दिन प्रदेश में तेज बारिश के आसार
- मध्यप्रदेश में 16 दिन बाद मानसून फिर से एक्टिव
- भोपाल सहित प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना
- प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हो गए हैं
मध्यप्रदेश/भोपाल: प्रदेश के लोग बारिश का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं और जल्दी उनका इंतजार खत्म होने वाला है मध्यप्रदेश में 16 दिन बाद मानसून फिर से एक्टिव हो गया है मौसम विभाग ने भोपाल सहित प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने बैतूल, रतलाम, रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, और श्योपुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है इसके साथ ही अगले 3 दिन भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है किसान बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब अगले 24 घंटे में बारिश होती है तो किसानों के लिए खुशखबरी है।
दरअसल प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। एक सिस्टम नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी अगले 2 दिनों में एक सिस्टम बनने की संभावना है जिस वजह से मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।