सिर्फ! सिंधिया खेमे के इन "दो दिग्गजों" को "शिवराज मंत्रिमंडल" में मिलेंगी जगहें, बाकी सबका कटेगा पत्ता?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कैबिनेट गठन को लेकर दबाव बना हुआ हैं। सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही वो अकेले सरकार चला रहे हैं। वहीं, विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को घेरी हुई हैं। इस सियासी उठापठक के बीच अब खबर है कि केंद्रीय भाजपा से एक दो दिन में चर्चा होने की संभावना हैं। दिल्ली से हर झंडी मिलते ही कैबिनेट का गठन होगा।
छोटा होगा शिवराज का कैबिनेट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल सीएम अपनी टीम को छोटा रखेंगे, बाद में कैबिनेट विस्तार होगा। सूत्रों का कहना है की कैबिनेट गठन को लेकर शिवराज प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा कर चुके हैं। अब केंद्रीय संगठन से कुछ मुद्दों पर बात होनी हैं। माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में शिवराज अपना मंत्रिमंडल बना लेंगे।
सिंधिया खेमे से इनको मिलेगा मौका
ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शामिल किया जा सकता हैं। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल काे भी मौका मिल सकता हैं। वहीं, बीजेपी में भी कई दिग्गज शामिल है जो मंत्री बनने की आस लगाए बैठे हैं।
दरअसल, अभी सीएम अकेले ही कोरोना संकट के खिलाफ मैदान में डटे हुए हैं। इसी को देखते हुए मंत्रिमंडल में सीनियर मंत्री रहेंगे, जिन्हें पूर्व का अनुभव हैं। फ़िलहाल अभी दिल्ली से हरी झंडी मिलना बाकी है, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।