MP : नहीं थम रहा फेरबदल का सिलसिला, अब इनका किया तबादला, आदेश जारी  

भोपाल : मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी विभाग से अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा है। इसी सिलसिले में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है। 

जिसके तहत ममतेश माली, पुलिस अधीक्षक एटीएस पुलिस मुख्यालय, भोपाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सहायक पुलिस महा निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है।

जिसका आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।

बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हो, इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों को यहां से वहां भेजा जा चूका है। खास बात ये भी है कि सबसे ज़्यादा तबादलें भी पुलिस विभाग में ही देखें गए है। 

 

Exit mobile version